यह महाविद्यालय चन्दौली जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी0 दूर चन्दौली-सैदपुर घाट मुख्य मार्ग पर पतित पावनी माँ गंगा के नजदीक मारुफपुर में स्थापित जटाधारी महाविद्यालय की स्थापना स्व० जयप्रकाश सिंह द्वारा की गयी जिन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर गाँव-गिराव के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय प्रयास किया।
स्व० जयप्रकाश सिंह का जन्म 10 जुलाई 1971 को एक छोटे से गाँव मारुफपुर में हुआ। इनके पिता श्री सत्यनारायण प्रसाद श्री खेदनलाल राष्ट्रीय इण्टर कालेज चेतगंज, वाराणसी में प्रवक्ता रहे तथा माता श्रीमती मीना देवी एक कुशल गृहणी रहीं। जयप्रकाश सिंह ने श्री खेदन लाल राष्ट्रीय इण्टर कालेज चेतगंज, वाराणसी से हाईस्कूल, कमलाकर
Read More >>